फायारी सीम फायरी सिम का अर्थ है ऐसी सिम जिनके खान की सीमा के अंदर स्थित भूमिगत वर्किंग में या ओपन कास्ट वर्किंग में कहीं आग लगी हुई है या spontaneous heating मौजूद है। Gassy sim of third degree Third डिग्री की गैस सीमा का अर्थ है खान की सीमा के अंदर ऐसी कोयला सीम या उसका भाग जो ओपन कास्ट खान में नहीं है जिसमें निकलने वाली ज्वलनशील गैस प्रति टन उत्पादित कोयले के हिसाब से 10 क्यूबिक मीटर से अधिक है। Flameproof apparatus ऐसे बिजली उपकरण जो उसके अंदर ज्वलनशील गैस के विस्फोट को बिना किसी हानि के सह सकता है तथा ऐसी लपट बाहर निकलने नहीं देता है जो उपकरण के आसपास मौजूद गैस में आग लगा सके गौसी खानों में मोटर स्विच आदि Flameproof प्रयोग किए जाते हैं। Face आयतन का अर्थ है खान में काम की किसी जगह का आगे बढ़ता हुआ भाग मूवी फ्रंट या किसी गैलरी रास्ते या ड्रिफ्ट का अंदर वाला सिरा inbye end Working place कार्यस्थल का अर्थ है खान में कोई भी जगह जहां किसी व्यक्ति को जाने का कानूनन अधिकार है Goaf गोप का अर्थ है भूमिगत खान का वह भाग जिसमें से कोयले ...