फायारी सीम
Auxiliary fan
हवा फेंकने वाला पंखा हवा खींचने वाला वह पंखा जो भूमिगत खान में पूर्णत:या मुख्यत: किसी एक ही वेंटीलेशन डिस्ट्रिक्ट के एक या एक से अधिक आयतनों में हवा संचार के काम में लिया जाता है।
बूस्टर फैन
बूस्टर फैन का अर्थ है खान में भूमिगत भाग में बैठाया गया और खींचने या हवा फेंकने वाला ऐसा यांत्रिक पंखा जो खान या उसके किसी वेंटीलेशन डिस्टिक के इनटेक किया रिटर्न रास्ते से बहने वाली हवा को बढ़ा देता है बूस्ट करता है।
Permitted explosive
पास या अनुमोदित बारूद का अर्थ है ऐसा बारूद जो ऐसी कंपनी द्वारा व इस प्रकार का बनाया गया है जिसका विवरण चीफ इंस्पेक्टर ने सरकारी गजट में प्रकाशित किया है।
Mis fire
मिस फायर का अर्थ है किसी होल में मारे गए सब बारूद का आवाज ना होना।
Travelling road way
फायरी सिम का अर्थ है ऐसी सिम जिनके खान की सीमा के अंदर स्थित भूमिगत वर्किंग में या ओपन कास्ट वर्किंग में कहीं आग लगी हुई है या spontaneous heating मौजूद है।
Gassy sim of third degree
Third डिग्री की गैस सीमा का अर्थ है खान की सीमा के अंदर ऐसी कोयला सीम या उसका भाग जो ओपन कास्ट खान में नहीं है जिसमें निकलने वाली ज्वलनशील गैस प्रति टन उत्पादित कोयले के हिसाब से 10 क्यूबिक मीटर से अधिक है।
Flameproof apparatus
ऐसे बिजली उपकरण जो उसके अंदर ज्वलनशील गैस के विस्फोट को बिना किसी हानि के सह सकता है तथा ऐसी लपट बाहर निकलने नहीं देता है जो उपकरण के आसपास मौजूद गैस में आग लगा सके गौसी खानों में मोटर स्विच आदि Flameproof प्रयोग किए जाते हैं।
Face
आयतन का अर्थ है खान में काम की किसी जगह का आगे बढ़ता हुआ भाग मूवी फ्रंट या किसी गैलरी रास्ते या ड्रिफ्ट का अंदर वाला सिरा inbye end
Working place
कार्यस्थल का अर्थ है खान में कोई भी जगह जहां किसी व्यक्ति को जाने का कानूनन अधिकार है
Goaf
गोप का अर्थ है भूमिगत खान का वह भाग जिसमें से कोयले या पिलर या पिलर का कोई भाग काटा जा चुका है और यदि लोंगवाल प्राणी से काम होता है तो वह भाग जिसमें से कोयला निकाला जा चुका है परंतु जो कार्य स्थल नहीं है
Free face
फ्री फेस का अर्थ है कोयला या पत्थर की वह खुली सतह जिस ओर बारूद माल तोड़ सकता है कोयला फेस में मशीन कटानी करके फ्री फेस बनाया जाता है सॉलिड ब्लास्टिंग में और पत्थर सूंघ की ब्लास्टिंग में कट होल ब्लास्ट करके फ्री फेस बनाया जाता है
Auxiliary fan
हवा फेंकने वाला पंखा हवा खींचने वाला वह पंखा जो भूमिगत खान में पूर्णत:या मुख्यत: किसी एक ही वेंटीलेशन डिस्ट्रिक्ट के एक या एक से अधिक आयतनों में हवा संचार के काम में लिया जाता है।
बूस्टर फैन
बूस्टर फैन का अर्थ है खान में भूमिगत भाग में बैठाया गया और खींचने या हवा फेंकने वाला ऐसा यांत्रिक पंखा जो खान या उसके किसी वेंटीलेशन डिस्टिक के इनटेक किया रिटर्न रास्ते से बहने वाली हवा को बढ़ा देता है बूस्ट करता है।
Permitted explosive
पास या अनुमोदित बारूद का अर्थ है ऐसा बारूद जो ऐसी कंपनी द्वारा व इस प्रकार का बनाया गया है जिसका विवरण चीफ इंस्पेक्टर ने सरकारी गजट में प्रकाशित किया है।
Mis fire
मिस फायर का अर्थ है किसी होल में मारे गए सब बारूद का आवाज ना होना।
Travelling road way
Comments
Post a Comment