Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

Geology

1 चट्टानों किस  प्रकार की होती है। 1 आग्नेय चट्टानों (igneous rock) यह पृथ्वी के गर्भ में स्थित गर्म तरल पदार्थ सतह पर या सतह के नजदीक ठंडा होने से बनी है। वह बहुत कड़ी रवेदार व दानेदार होती है इसमें परते नहीं होती है।इन में कोयला सिम नहीं मिलती उदाहरण ग्रेनाइट बैसाल्ट डोले राइट यह चट्टान में खानों में डाइट और सील के रूप में मिलती है। 2 तलछटी चट्टानें ये अन्य प्रकार की चट्टानों के अंश टूटकर पानी में जमा होने से बनिन्हाई इसलिए ये कणदार होती है और कणों के बीच जोड़ने वाला मसाला होता है ये चट्टानें परत रूप में होती है । उदाहरण : सैंड स्टोन शेल लाइमस्टोन। कोयला सीम इन्हीं चट्टानों में मिलती है। चट्टानों में मिलती हैं। 3. रूपांतरित चट्टानें (metamorphic rocks): ये धरती के अंदर अन्य प्रकार की चट्टानों पर लम्बे समय तक ताप व दबाव के प्रभाव से उनके बदले हुए रूप हैं। ये चट्टानें चिकनी, दानाविहीन होती हैं। उदाहरण : मार्बल (संगमरमर जो लाइमस्टोन से बना है), स्लेट (जो शेल से बनी है), क्वार्ट्ज़ाइट (जो सैंड स्टोन से बना है)। रूपांतरित चट्टानों में कोयला सीम नहीं मिलती। नोट-1. ऊपर ...