Skip to main content

Geology

1 चट्टानों किस  प्रकार की होती है।

1 आग्नेय चट्टानों (igneous rock)

यह पृथ्वी के गर्भ में स्थित गर्म तरल पदार्थ सतह पर या सतह के नजदीक ठंडा होने से बनी है। वह बहुत कड़ी रवेदार व दानेदार होती है इसमें परते नहीं होती है।इन में कोयला सिम नहीं मिलती उदाहरण ग्रेनाइट बैसाल्ट डोले राइट यह चट्टान में खानों में डाइट और सील के रूप में मिलती है।
2 तलछटी चट्टानें

ये अन्य प्रकार की चट्टानों के अंश टूटकर पानी में जमा होने से बनिन्हाई इसलिए ये कणदार होती है और कणों के बीच जोड़ने वाला मसाला होता है ये चट्टानें परत रूप में होती है । उदाहरण : सैंड स्टोन शेल लाइमस्टोन। कोयला सीम इन्हीं चट्टानों में मिलती है।

चट्टानों में मिलती हैं।
3. रूपांतरित चट्टानें (metamorphic rocks): ये धरती के अंदर अन्य
प्रकार की चट्टानों पर लम्बे समय तक ताप व दबाव के प्रभाव से उनके
बदले हुए रूप हैं। ये चट्टानें चिकनी, दानाविहीन होती हैं। उदाहरण : मार्बल
(संगमरमर जो लाइमस्टोन से बना है), स्लेट (जो शेल से बनी है),
क्वार्ट्ज़ाइट (जो सैंड स्टोन से बना है)। रूपांतरित चट्टानों में कोयला सीम
नहीं मिलती।
नोट-1. ऊपर के वर्णन से स्पष्ट है कि जिन चट्टानों में कोल सीम मिलती है, वे परतदार होती
हैं और सब जगह वे एक प्रकार की या एक मजबूती की हों, यह जरूरी नहीं है।
2. पृथ्वी की सतह पर मिलने वाली मिट्टी, कंकड़, मोरम और नदियों में मिलने
वाली बालू भी वास्तव में चट्टानों के ही अंश हैं जो टूटकर बारीक कणों में
बदल गए हैं।
3. कोलफील्ड में जमीन में मिट्टी, चिकनी मिट्टी, कंकड़, मोरम आदि की परतें
होती हैं, उनके नीचे विभिन्न मोटाई और विभिन्न कठोरता की सैंडस्टोन, शेल,
लाइमस्टोन की परतें होती हैं। कोयला सीमें इन्हीं विभिन्न प्रकार की तलछटी
चट्टानों के बीच मिलती हैं। जमीन की सतह के नजदीक चट्टानें प्रायः
कमजोर होती हैं।

2. कोयला कैसे बना ?
How coal was formed?'
के कारण पृथ्वी पर बड़े-बड़े
उत्तर : करोड़ों वर्ष पहले अत्यंत अनुकूल जलवायु
जंगल उगते थे। उस समय जमीन का धंसना, उठना चालू था जिससे पूरे के पूरे
जंगल गिर जाते थे और पेड़-पौधे पानी से बहकर नदी-घाटियों, झीलों व छिछले
सागरों में विशाल भंडार जमा हो जाते थे। उनके ऊपर जमा हुए मिट्टी-पत्थरों के
दबाव से, जमीन के ताप से और सूक्ष्म जीवाणुओं की क्रिया से पेड़-पौधों का जमा
मलबा करोड़ों वर्षों में क्रमशः पीट, लिग्नाइट, बिटुमिनस कोयले और ऐंथ्रासाइट
कोयले में बदल गया। मिट्टी-पत्थर कड़े होकर चट्टानों में बदल गए।
कुछ जगहों में ऐसे क्रम कई बार होने के कारण एक के ऊपर एक कोयले की
कई सीम बन गईं।
3. भारत में किस प्रकार का कोयला मिलता है
What type of coal is found in India?
उत्तर : पीट, लिग्नाइट, बिटुमिनस कोयला और ऐंथ्रासाइट- सभी कोयले के
रूप हैं। भारत का 99 प्रतिशत कोयला बिटुमिनस कोयला है। शेष 1 प्रतिशत
लिग्नाइट है जो तमिलनाडु, राजस्थान, गुजरात और कश्मीर में सीमित मात्रा में
मिलता है। ramomso)
4. कोयला खानों में कौन सी मुख्य भू-तात्त्विक बाधाएं मिलती हैं ?
What are the main geological disturbances found in coal
mines?
उत्तर : कोयला खानों में निम्नलिखित प्रकार की भूतात्त्विक बाधाएं मिलती हैं :
1. डाइक (dyke)
2. सिल (sill)
3. फाल्ट (fault)
4. वाशआउट (washout)
5. रोल (roll)
6. फोल्ड (fold)
7. पॉट होल (pothole)
8. सीम स्पिलिटिंग (splitting of seam)
5. डाइक किसे कहते हैं ? उसका क्या प्रभाव होता है?
What is a dyke? What is its effect?

उत्तर : परतदार चट्टानों को चीरती हुई दीवार की तरह खड़ी आग्नेय चट्टान को
डाइक कहते हैं। पृथ्वी में उथल-पुथल के समय भूगर्भ का गरम तरल पदार्थ
कमजोर भागों को तोड़कर जब।     
ऊपर आता है तो परतदार चट्टानों
में ठंडा होने पर डाइक बन जाता
है। वह सरफेस भी पहुंच सकता
है। उसकी मोटाई कुछ सेंटीमीटर
से 20 m से अधिक व लम्बाई
किलोमीटर तक हो सकती है।
डाइक पत्थर (डोलेराइट या
माइका पेरिडोटाइट) बहुत ही
कड़ा होता है। ड्रिलिंग ब्लास्टिंग
चित्र: डाइक
में कठिनाई होती है। मशीन
(यह डाइक सरफेस तक पहुंच गया है)
कटानी नहीं हो सकती।
डाइक आसपास के कोयले को जला देता है या झामा (jhama) बना देता है।
डाइक के पास चाल बहुत खराब मिलती है। पानी और गैस भी मिल सकते हैं।
डाइक से फेस प्रोग्रेस अचानक रूक जाती है।
काल साम
काल साम
6. सिल किसे कहते हैं ? उससे क्या हानि होती है?
What is a sill? What harm does it cause?
उत्तर : परतदार चट्टानों में परतों के
जमीन
समानांतर चादर की तरह फैली।         
सिल
आग्नेय चट्टान को सिल (sill)
कहते हैं। वह कुछ सेंटीमीटर से कई
मीटर मोटी और कड़े पत्थर
(डोलेराइट या माइका पेरिडोटाइट)
की बनी होती है। वह कहीं न कहीं
डाइक
डाइक से जुड़ी होती है जिससे होकर
चित्र: सिल
उसका गरम माल पृथ्वी के गर्भ से
(इस सिल से जुड़ा डाइक सरफेस तक
आकर फैला होगा।
हानि : 1. सिल कोयला सीम की कुछ या पूरी मोटाई जला देती है या उसे झामा बना
देती है। प्रभाव इस पर निर्भर करता है कि वह सीम के कितने पास और कितनी
मोटी है।
2. सिल सीम की रूफ में हो तो डीपिलरिंग करते समय चाल जल्दी नहीं गिरती।
लम्बी-चौड़ी टंगी हुई चाल जब अचानक गिरती है तो एअर-ब्लास्ट हो सकता
नहीं पहुंचा है।)

फाल्ट और डाईक की तरह सिल के निकट भी पानी या गैस कम-बेस मात्रा में मिलते है ।
7. फास्ट किसे कहते हैं  फाल्ट प्लेन और फाल्ट थ्रो क्या होता हैं ?
उत्तर ८ पृथ्वी की अंदरूनी हलचल से जब कोयले की सीम या पत्थर के स्तर टूटकर टूटा हुआ भाग ऊपर या नीचे घसक जाता है या दूर हट जाता है, तो उसे फाल्ट  कहतेहैं। जहाँ टूट  आती हैं उसे फाल्ट प्लेन
कहते हैं । कभी कमी सामान्य बोलचाल में फाल्ट प्लेन को ही फाल्ट कहते हैं । टूटा स्तर जितने मीटर ऊपर या नीचे चला जाता  है; उसे उस फाल्ट का थ्रो  कहते हैं ।  किसी सीम मॅ फाल्ट का थ्रो 10 m है का अर्थ   है किसी फाल्ट प्लेन के दोनों ओर केभाग जो  पहले एक लेवल में थे, अब एक दूसरे से 10m ऊपर-नीचेहैं। 

8. फाल्ट किस किस प्रकार  के होते हैं ?
उत्तर ८ फाल्ट तीन प्रकार के होते हैं
साधारण फाल्ट, रिवर्स फाल्ट, ट्रांसकोंट फाल्ट
1. साधारण फाल्ट  जब कोयला सीम टूटकर एक भाग साधारण रूप से ऊपर या नीचे चला गया है तब उसे साधारण फाल्ट कहते हैं । कोलफील्ड  मैं प्राय: ऐसै ही फास्ट मिलते है

2॰ रिवर्स फाल्ट  : फाल्ट से टूटी सीम के एक तरफ  का भाग दूसरे के नीचे या ऊपर चला गया हो ( ओवरलैप हो गया हो) तो उसे रिवर्स फास्ट कहते है ।  

Comments

Popular posts from this blog

Weisbach Method of correlation :

Weisbach Method of correlation : The weisbach method of correlation is usually preferred when only one shaft is available.  The  method consists of suspending two plumb wises which form a plumb plane and azimuth of the  same is determined at the surface and taken U/G at the shaft inset and thereafter transferred to  the U/G base or reference line. Two plane wires A & B made of anticorrosive crucible steel 0.1 cm diameter having  breaking strength of 150” g and to avoid king on a small drums fitted with brake or ratchet to hold  them in any desired position are lowered down the shaft tin washers are passed down by the  wires from the surface & they are free of obstruction. The smaller plummets are then replaced by  symmetrically shaped finned plumb bobs made of lead. When the wires hang vertically each  plumb bobs immersed in a barred of water to cut down oscillation due to (i) simple pendulum  motion, (ii) Irregular mass in strat...

Weisbach Triangle :

Weisbach Triangle : When transferring ground level azimuth U/G by suspensions  of two wires down a shaft. It is difficult to set up the  theodolite exactly in line with them. In addition one wire  being nearer obscures. The wire beyond leading to an  inaccurate bisection. In weisbach method the theodolite is  set up slightly out of line forming a small triangle with the two  wires. This triangle is known as weisbach triangle & the  azimuth of the line joining the two wires is found by solution  of the triangle of formed. .α is obtained form the triangle W1  TW1 by the sine rule   α sin β sin α= ----------------- e = c.sinα b In a weisbach triangle W2 TW1 called the weisbach angle β & the ratio c/b must be very small for  which the theodolite station (T) should be very near to the wire (W1). If the weisbach angle is less  than 25 minutes. There is no necessary of measuring sides. The angle should be measured very...

mohd scale of hardness

Moh’s scale of hardness is as follows : '1.Talc 2.Gypsum    Scratched by finger  . 3.calcite 4.Fluorspar  Scratched by a knife" 5.Apatite ' 6.Orthoclasc  Sczirccly scratched by a knife. 7.Quartz ‘ ' 8.topaz. . . . 9.Corundum Not scratched by a knife. 10. Diamond ' It may be observed that : A finger nail will scratch upto about 2.5.. A pen knife will scratch upto 6.5  When testing the hardness of mineral window glass can be used as a substitute for apatite. ‘ , Protodyakonov strength number : Hardness of rock is expressed by Protodyakonov strength number in Russia. The number indicates the relative ease with which a rock can be broken, e.g. strong lignitcs and weak clay shalcs have Protodyakonov strength number as 15 to 2; strong colas and am hracitcs have strength number as 2; exceedingly strong quartzites and gabbro diorites have the number as 20-25, the highest number. Other rocks have the numbers inbetween.  Electrical and magnet...